मोतीहारी में मिनी गन फैक्ट्री और फर्जी दस्तावेज़ बनाने का धंधा बेनकाब, दो गिर/फ्तार

Jyoti Sinha

मोतीहारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देवापुर गांव में कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री और जाली दस्तावेज़ बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री संचालित करने वाले दो सगे भाइयों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में पचपकड़ी थाना पुलिस ने यह छापेमारी की। पुलिस ने मौके से हथियार बनाने के उपकरण, अधबने हथियार और फर्जी दस्तावेज तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली कई मशीनें बरामद की हैं।

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सूचना मिली थी कि देवापुर गांव में अवैध हथियार निर्माण का काम चल रहा है। सत्यापन के बाद एसआईटी टीम गठित की गई और छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

क्या-क्या मिला फैक्ट्री से?

छापेमारी में पुलिस ने

  • 3 नॉट 3 राइफल का बैरल,
  • एक देसी कट्टा का बैरल,
  • राइफल का बट,
  • लोहे का शिकंजा मशीन,
  • कटर मशीन,
  • आयरिश मशीन,
  • आधार कार्ड फिंगरप्रिंट स्कैनर,
  • मशीन मोहर, छेनी-हथौड़ी सहित कई उपकरण बरामद किए हैं।

गिरफ्तार दोनों आरोपी—विकास साहनी और प्रकाश साहनी, पिता आकिनदर साहनी, निवासी देवापुर वार्ड संख्या 15, पूर्वी चंपारण—को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Share This Article