मौसम विभाग की चेतावनी, आज कैमूर जिले में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -कैमूर : पिछले एक महीने से कैमूर जिले में कांबेश बारिश हो रही है. इधर, मौसम विभाग ने मंगलवार को करीब बिहार के शाहाबाद के चारों जिलों में बारिश की संभावना जतायी है। इन जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले तीन घंटे में 4 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इसमें कैमूर, रोहतास, बक्सर और शाहाबाद शामिल है। इसके साथ बक्सर सभी प्रखंडों के साथ-साथ कैमूर के सभी 11 प्रखंडों में भी बारिश होने की पूरी संभावना व्यक्ति जा की है। आज कुल मिलाकर बिहार के 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इसमें बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, मे पुरजोर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है। यहां वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है।

Share This Article