यह नजारा देखकर तय करना मुश्किल – यह नदी है या रेलवे स्टेशन

PR Desk
By PR Desk

अमित रंजन

मोतिहारीः चारों तरफ पानी ही पानी, जिसे देखकर एक बार लगेगा कि यह कोई छोटी नदी है, लेकिन ऐसा सोचना गलत होगा। यह नजारा है मुजफ्फरपुर नरकटियागंज,गोरखपुर,रक्सौल रेल खंड के सुगौली स्टेशन का, जहां पूरा स्टेशन इन दिनों बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। रेलवे लाइन के अलावा स्टेशन के मुख्य द्वार, स्टेशन परिसर, स्टाफ रूम, सहित अगल बगल में पानी भर गया है। जिससे रेलकर्मियों की परेशानी बढ़ गई है।

पानी में डूबे सुगौली के स्टेशन मैनेजर अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया रेल पटरी पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। लेकिन परिचालन को रोका नहीं गया है। विभाग का आदेश मिलने के बाद ही आगे का कदम उठाया जाएगा।

प्लेटफॉर्म पर लिया शरण

बाढ़ के प्रभाव से रेलवे क्वार्टर में रहने वाले कर्मी रेलवे प्लेटफॉर्म और दूसरे उच्छे जगह पे अपना शरण लिए हुए है स्टेशन अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया रेल पटरी पर उबाढ़ का पानी चढ़ गया है।

Share This Article