NEWSPR डेस्क। भागलपुर में एनएच 133 की जर्जर स्थिति को देखते हुए आय दिन लोगों का प्रदर्शन जारी रहता है। बीच NH पर आज एक अलग ही प्रदर्शन का नजारा सामने आया है। एक युवक ने सड़क पर बने गड्ढे में अपना मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन जताया है। ताजा मामला बिहार झारखंड बॉर्डर के भागलपुर के पीरपैंती बाराहाट मुख्य सड़क एनएच 133 का है।
बता दें कि बिहार झारखंड बॉर्डर भागलपुर के प्रति बाराहाट मुख्य सड़क एनएच 133 पर महीनों से तालाब बना हुआ है। आक्रोशित युवक ने बीच सड़क पर अपना मुंडन कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि महज एक किलोमीटर की दूरी पर पीरपैंती के विधायक ललन पासवान का घर है। वहीं कुछ दूरी पर महागांवा विधायक दीपिका पांडे सिंह का घर है। रोजाना इस तरफ से दोनों विधायकों का काफिला आता जाता रहता है, फिर भी कोई अपना ध्यान इधर आकृष्ट नहीं करता है।
हालांकि रोड की स्थिति इतनी दयनीय है कि महज 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं, इतना ही नहीं रोजाना ऐसे जगहों पर 20 से 30 लोग गिरकर जख्मी होते हैं फिर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है। भागलपुर पीरपैंती बाराहाट के प्रदर्शनकारी युवक रणविजय मिश्रा ने बताया अगर जल्द इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो मैं इसी जगह आत्मदाह कर लूंगा।
साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव की बारी आती है तो यहां के जितने भी स्थानीय नेता हैं वोट लेने के लिए आ तो जाते हैं। साथ ही कई बड़े-बड़े वादे करते हैं परंतु वह जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाते। आज एनएच 133 का यह हाल है कि लोगों को 3 से 4 किलोमीटर चलने के लिए घंटों बिताना पड़ता है। आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हुआ करती है, लेकिन प्रशासन व सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर