योगी आदित्यनाथ के नाम पर बनी मंदिर, उनकी प्रतिमा की हो रही पूजा, जानिए कहां है ये मंदिर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। योगी आदित्यनाथ के नाम पर बनाए गए मंदिर की तस्वीरें साझा की गई हैं। इसमें एक व्यक्ति उनकी मूर्ति के सामने आरती कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर अयोध्या में भरतकुंड के नज़दीक मौर्या का पूरवा गांव में बनाया गया है।

इस मंदिर में उनकी प्रतिमा है और उन्हें भगवान के तौर पर दिखाया गया है। इस मंदिर में हर दिन शाम को आरती होती है। देश के कई हिस्सों में राजनीतिक नेताओं और सेलिब्रिटीज़ के मंदिर बने हैं। चेन्नई में तमिलनाडु के पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन का मंदिर है। अभिनेत्री खुशबू के प्रशंसकों ने उनका भी मंदिर बनाया है।

वहीं ससमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर बने मंदिर पर टिप्पणी की है। अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट का हवाला देकर कहा है,” ये तो उनसे दो कदम आगे निकले…अब सवाल ये है कि पहले कौन।

Share This Article