रहुई प्रखंड परिसर में देशरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंति के मौके पर छात्राओं ने सरकारी योजनाओं का पोल खोल दिया।

Patna Desk

 

रहुई प्रखंड परिसर में देशरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंति के मौके पर कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार के सामने ही छात्राओं ने सरकारी योजनाओं का पोल खोल दिया।

कार्यक्रम में शिरकत करने आए छात्राओं ने छात्रवृत्ति साइकिल योजना पोशाक योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज दिखे। छात्राओं ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के मौके पर मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किए हुए सभी छात्र छात्राओं के साथ में दोरंगी नीति अपनाई गई। कुछ छात्र छात्राओं को इनाम के रूप में सोलर लाइट दिया गया जबकि कुछ छात्र छात्राओं को इस सोलर लाइट से वंचित रखा गया। वही इस कार्यक्रम में शिरकत करने आए परिजनों ने भी सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चियों को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज दिखे। कार्यक्रम के दौरान सरकार के तरफ से दी जाने वाली सभी योजनाओं की पोल खोल दी। छात्रा ने कहा कि यह बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर सिर्फ राजनीति हुई नेताओं के द्वारा आगामी 2024 के चुनाव पर रणनीति तैयार की गई।

Share This Article