राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जिले के भगवानपुर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत सेमिनार का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

 

शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भगवानपुर कैमूर में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत “बिहार के भूकंप संवेदनशीलता-पूर्व तैयारी एवं न्यूनीकरण के उपाय” विषय पर सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार एवं भवन निर्माण विभाग के वक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों को भूकंप संवेदनशीलता-पूर्व तैयारी एवं न्यूनीकरण के उपाय से संबंधित सामान्य एवं तकनीकी जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही संस्थान के असैनिक अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक सुलतान अहमद द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से तकनीकी जानकारी दी गई। छात्रों के बीच भूकंप से संबंधित जागरूकता हेतु उक्त विषय पर क्विज का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर वाई कुमार, डीन अकेडमिक सह प्राध्यापक डॉ. रवीश कुमार, विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक रजत पाण्डेय, सेमिनार कार्यक्रम के समन्वयक सहायक प्राध्यापक सुलतान अहमद, आपदा प्रबंधन विभाग तथा भवन निर्माण विभाग बिहार की टीम एवं विभिन्न संकाय के सहायक प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Share This Article