Exclusive -राजधानी पटना में अवैध वसूली करते हुए पकड़े गए पुलिसकर्मी।

Patna Desk

राजधानी पटना में अवैध वसूली के आरोप में सिपाही को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि सुबह 6 से 9 के बीच यातायात सिपाही के द्वारा फुलवारी शरीफ के पास वाहनों को रोककर अवैध वसूली की जाती है ।

सूचना के बाद ट्रैफिक एसपी पुराण झा ने एक टीम को गठन किया और जांच का आदेश दिया जिसमें डीएसपी तीन अजीत कुमार को इस जांच का जिम्मा सोपा गया जांच का दायरा बनाया गया तो डीएसपी अजीत कुमार ने देखा कि आरोपी सिपाही आशुतोष कुमार सुबह 8:00 बजे खोजा इमली मजार पर मुंह में रुमाल बांधकर और नेम प्लेट हटाकर वाहनों को रोक रहा था साथ ही वाहनों से जबरन वसूली कर रहा था सपा के मुताबिक सिपाही आशुतोष कुमार को यातायात पुलिस से हटकर जिला बाल में भेज दिया गया था फिर भी आशुतोष ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी बिना नियम पालन के कर रहा था और अवैध वसूली भी कर रहा था इसके बाद इस पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

Share This Article