राज्य के 90% तालाब सूखे, मर रही मछलियां

Patna Desk

मछली और उससे जीवनव्यापन करने वाले मच्छरों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल तालाबों में अब पानी सूखने लगा है इस वजह से राज्य के 90% तालाब सूख गए हैं।ऐसे में सरकार को तत्काल बोरिंग कराने की जरूरत है ताकि तालाबों को बचाया जा सके और तालाबों में रह रही मछलियों को भी और मछुआरों को दिक्कत ना हो।

वर्तमान में तालाबों में पानी नहीं है मछली मार रही है यह बात बिहार राज्य मत्स्य जीवी सहकारी संघ की आम सभा में संघ के प्रबंधक निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने बताई और बताया कि सरकार से राज्य के 72000 तालाबों में मुफ्त बोर्डिंग की व्यवस्था करने की मांग है साथी मछुआरों को बिना ब्याज की मृतक से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण मिलना चाहिए अगर सरकार प्रखंड स्तर पर मदद करेगी तो राज्य के मृतस्य उत्पादन में वृद्धि हो पाएगा। वहीं अभिलाष कुमार,दिनेश साहनी, लालबाबू समेत संघ के कई सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article