रामभक्तों को अब नहीं होगी परेशानी, अयोध्या एयरपोर्ट पर शुरू हुई ये सर्विस…

Patna Desk

NEWSPR DESK-  प्रभु राम के दर्शन करने जाने सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अब राम भक्तों को एक और सुविधा मिलने जा रही है.

 

राइड हेलिंग कंपनी ओला मोबिलिटी ने सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से विकसित अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपना परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है. इससे राम भक्तों को एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही किसी तरह की कोई परेशानी ना हो वह अपने गंतव्य और मठ मंदिर में आराम से दर्शन पूजन कर सकें. कंपनी ने श्रद्धालुओं के लिए ओला की सुविधा शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी खुद OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट के जरिए दी है.

Share This Article