राशनकार्ड धारीयो को आयुषमान कार्ड बनाने पर पांच लाख रुपये का होगा मुफ्त ईलाज

Patna Desk

 

भागलपुर : सुलतानगंज के कुशवाहा टोला गाँव में कोमंन सर्विस सेंटर के संचालक धर्मेन्द्र प्रताप चौधरी एंव उनके टीम के द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानदार जयप्रकाश कुशवाहा के दुकान पर आयुषमान कार्ड योजना बनाने का कार्य युद्ध स्तर से किया जा रहा है। आपको बताते चले कि केन्द्र सरकार कि योजना एंव बिहार सरकार की पहल पर पुरे बिहार में गरीब परिवार जो राशनकार्ड धारी है। उनको आयुषमान कार्ड बनाकर पांच लाख रुपये की लागत से मुफ्त ईलाज पुरे भारत में कहीं कराया जा सकता है।

इसके आयुषमान कार्ड बनाने की योजना पुरे बिहार में आज जनवितरण प्रणाली के दुकानों में कैप लगाकर राशनकार्ड धारीयो का मुफ्त में आयुषमान कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही आस्था केन्द्र बालु घाट रोड के संचालक धर्मेन्द्र प्रताप चौधरी एंव जनवितरण प्रणाली दुकानदार के पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार एंव बिहार के द्वारा राशनकार्ड धारीयो का आयुषमान कार्ड बनाया जा रहा और जो लोग आयुषमान कार्ड नही बना पाएं है। वह आस्था केन्द्र बालु घाट रोड में आकर सालों भर आयुषमान कार्ड बनाने की बात कही और राशनकार्ड धारीयो को कोई परेशानी होने पर मोबाईल नम्बर 7227952207 पर समर्पक कर सकते। इस दौरान काफी संख्या में राशनकार्ड धारी मौजूद थे।

Share This Article