रेलवे के इस शेयर ने इतने दिन में दोगुने किए पैसे, देखिए…

Patna Desk

NEWSPR DESK- इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 173.60 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 110 फीसदी से अधिक का रिटर्न देते हुए निवेशकों का इन्वेस्टमेंट दोगुना कर दिया है. इस साल अब तक यह शेयर 75 फीसदी तक मजबूत हुआ है. हालांकि, यह शेयर अपने 200 रुपये के ऑल टाइम हाई से अभी काफी नीचे है. ऐसे में कई निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या इसमें अभी बने रहना चाहिए या फिर बेचकर मुनाफा बना लेना चाहिए.

मनीकंट्रोल के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट राजेश सतपुते का कहना है कि आईआरएफसी में काफी मूमेंटम है. हालांकि, उनका यह भी कहना है कि मार्केट में तेज वोलेटैलिटी का असर इस स्टॉक पर भी काफी तेजी से पड़ता है. मार्केट एनालिस्ट राजेश ने बताया है कि निवेशकों को कब इस शेयर से मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए.

Share This Article