NEWSPR DESK- भारतीय रेलवे में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है. बता दे की उत्तर रेलवे ने सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभी तक जो भी अप्लाई नहीं किए हैं, वे तुरंत आवेदन कर दें. नहीं तो यह मौका हाथ से निकल जाएगा.
रेलवे के इस भर्ती के तहत 25 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. साथ ही उम्मीदवार 27 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल 7वें सीपीसी के अनुसार मैट्रिक्स लेवल -11 के तहत 67700 रुपये से 208700 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.