रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, कम हुआ ट्रेन का किराया।

Patna Desk

NEWSPR DESK- देश में लोकसभा चुनाव होने में बस अब  कुछ महीनों का समय बच गया है। ऐसे में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।चुनाव से पहले भाजपा ने  रेल में हर दिन सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। इससे लाखों यात्रियों को बड़ी बचत होने वाली है। रेलवे ने अब सभी पैसेंजर ट्रेनों का मिनिमम किराया 10 रुपए तय किया है। साथ ही इसको लेकर सभी बुकिंग ऑफिस में जानकारी दे दी गई है।

सुचना के अनुसार, कोरोना काल में पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ाया गया किराया अब कम हो गया है। बता दे की रेलवे बोर्ड इसको लेकर मौखिक जानकारी दे है।इसके बाद किराए में कटौती जारी है। हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पत्र नहीं जारी किया गया है। कोरोना काल के दौरान 2020 में रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाना शुरू किया था, जिसकी वजह से तीन गुना तक किराया बढ़ गया था, लेकिन किराये का पुराना स्लैब लागू होने से अब न्यूनतम किराया 10 रुपये हो गया है।

Share This Article