रेल विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, लाखों घर हो सकते जल मग्न

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर सुलतानगंज के कमरगंज पंचायत में रेलवे विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध वही ग्रामीणों ने बताया कि मंझली बांध कटने से लाखों घर बाढ के चपेट में आ जाएगे जो आज रेल विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने के लिए जेसीबी से आने पर रोका गया तभी मुखिया भरत कुमार को सुचना देने पर मुखिया भरत कुमार ने विडिओ विधायक, सांसद को सुचना देने पर विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल काम पर रोक लगा दिया गया है अगर ऐसा रेल विभाग के द्वारा मंझली बांध काटा गया तो लाखों घर बाढ के चपेट में आने की बात सामने आ रही है|

वही विडिओ संजीव कुमार ने ग्रामीणों के साथ स्थल निरक्षण करते हुए कहा कि रेल विभाग के अधिकारियों एंव इंजीनियर से बातचीत कर फलाई ओभर ब्रिज बनाने की बात कही जाएगी, जो ग्रामीणों से बातचीत करने पर मंझली बांध काटने पर तीन से चार पंचायत बाढ से प्रभावित हो सकते हैं|

Share This Article