लखीसराय भीषण सड़क हादसा में 9 युवकों की हुई दर्द नाक मौत के बाद जब 8 युवकों का शव पहुचा मुंगेर के जमालपुर तो मृतक के घर पर शव पहुचते ही चीख पुकार से लोगों का दिल दहल गया ।
मृतक के परिजनों ने सपने मे भी नहीं सोचा था कि उसका लाडला घर लौट कर नहीं आएगा! एक ही परिवार के दो बेटे की मौत सड़क हादसा में हो गई इतना ही नहीं एक ही मोहल्ले से 8 8 जवान युवको की मौत से हर कोई मर्माहत है! जेसे ही चार ऐंबुलेंस के साइरन की आवाज सुनायीं दी लोगों की भीड़ इक्कठे हो गए! क्या अपने क्या पराये सभी के आखों से आशु थमने का नाम नहीं ले रहा था! शव इस तरह से था कि लोग अपने चिराग़ को एक नजर जी भर कर देख भी नहीं पाया! किसी मे इतनी साहस नहीं था कि बॉडी को एम्बुलेंस से नीचे उतरा अंतिम बिदाई दिया जा सके । किसी ने अपना दो बेटा खोया किसी ने अपने घर का चिराग जो उसके घर का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था वो खो दिया । तो जिस मां ने अपने बेटे को पढ़ा लिखा बड़ा किया आज वो बुढ़ापे का सहारा भी भगवान ने छीन लिया । इस मामले में प्रमोद पासवान ने बताया की यह एक मार्मिक और दिल दहला देने वाला घटना है । एक मोहल्ले में एक साथ 8 युवकों का शव आना मोहल्ले वासियों के लिए एक असहनीय पीड़ा झेलने वाला था । शव की यह स्थिति थी की उसे एंबुलेंस से उतारा भी नही गया ।