लड़की के साथ सोशल साइट से वीडियो फोटो हटवाने के नाम पर कई किश्त में 22 लाख रुपया कराया ट्रांसफर

Patna Desk

NEWSPR DESK- दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच का सीआईडी आफिसर बन सेक्सटॉरेशन का शिकार रेल कर्मी से 22 लाख की ठगी की । लड़की के साथ सोशल साइट से वीडियो फोटो हटवाने के नाम पर कई किश्त में 22 लाख रुपया कराया ट्रांसफर । पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

 

दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच का सीआईडी आफिसर बन कर मुंगेर में जमालपुर के एक रेल कर्मी से 22 लाख रुपए की ठगी साइबर ठगों ने कर ली। पीड़ित ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

 

फर्जी सीआईडी इंस्पैक्टर से साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। साइबर थाना में आवेदन देकर रेल कर्मी नें बताया कि उसके मोबाइल पर वीडियो व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का सीआईडी आफिसर बताया। और कहा कि दिल्ली में एक लड़की ने सोसाइड (आत्महत्या) कर ली है।

 

लड़की के आत्महत्या में आपकी संलिप्तता सामने आ रही है। इस केस से नाम हटाने के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा। इसके बाद सीआईडी आफिसर कई किश्त में 22 लाख रुपए उसके बैंक एकाउंट से ट्रांसफर करा चुका है। सीआईडी आफिसर द्वारा लगातार पैसों की डिमांड से आजीज आकर पीड़ित वायक्ति ने साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

 

वहीं इस मामले में मुंगेर साइबर थाना प्रभारी सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया की मामला सेक्सटॉरेशन का है । पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

 

सामाजिकता के कारण पीड़ित का नाम नहीं उजागर किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील है की वे इस तरह के फेक वीडियो कॉल से बचे । और अगर ऐसा हो तो पुलिस को इनफॉर्मेशन दें । और ब्लैकमेल करने वाले को कोई पैसा नहीं दें ।

Share This Article