भागलपुर : जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता चला जा रहा है वैसे ही राजनीतिक तापमान चरम सीमा पर तेज होता चला जा रहा है, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति मजबूत करने पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद आज भागलपुर पहुंचे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर इकाई के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर वार्ता की जिससे पार्टी की मजबूती बने और एनडीए बिहार में 40 में 40 सीट लाए। इसी बाबत आज भागलपुर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव को जमकर घेरा और उनकी कई कमियां मिनट में गिना दी, तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है क्योंकि जिस प्रकार से उन्होंने कई भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है सत्ता उनसे दूर होती चली गई है इस बार वह महागठबंधन की सरकार बनाने में सफल तो हो गए थे लेकिन नीतीश कुमार समय से चेत गए और हमेशा के लिए उन्होंने एनडीए के लिए अपना रिश्ता जोड़ा लिया।
वहीं उन्होंने कहा कि लालू यादव के टिप्पणियों से भारतीय जनता पार्टी और इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भारतवर्ष ही एक परिवार है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर उन्होंने बरसते हुए कहा कि लालू यादव एक परिवारवाद के पोषक हैं , वह जो आरक्षण की बात करते हैं उनका आरक्षण उनकी पत्नी पुत्र और बेटी तक सीमित है अगर अपने पूरे परिवार से बाहर के लोगों को शीर्ष नेतृत्व दें तो समझ में आएगा कि वह देश के हित के लिए सोचते हैं।