धनंजय कुमार
गोपालगंज। गोपालगंज के पुरानी चौक के पारस देर रात अपराधियों ने पूर्व पीपी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी तथा रूपनचक ट्रिपल मर्डर केस में अधिवक्ता रामनाथ साहू के घर पर शनिवार की देर रात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। फायरिंग में अधिवक्ता और उनका पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। गोलीबारी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद स्थानिय लोगों में दहशत का माहौल है।
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अपराधियों को खुला छो़ड़ दिया है। अपराधी इतने बेख़ौफ़ हो गए है कभी डॉक्टरो के क्लिनिक पर तो कभी नेताओ के घर पे आए दिन अपराधी दिन दहाड़े गोलीबारी कर निकल जाते है और पुलिश हाथ पर हाथ रखे रह जाती है। ताजा मामला गोपालगंज के पुरानी चौक का है जहाँ देर रात अपराधियों ने पूर्व पीपी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी तथा रूपनचक ट्रिपल मर्डर केस में अधिवक्ता रामनाथ साहू के घर पर शनिवार की देर रात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई। फायरिंग में अधिवक्ता और उनका पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।
बताया जाता है कि अधिवक्ता रामनाथ साहू गोपालगंज 101 से राजद से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे थे। हालांकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है। यह घटना नगर थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर पुरानी चौक की है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान मामले की जांच में जुट गए। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखा एक जिंदा कारतूस भी मिला है। घटना के बाद अधिवक्ता का परिवार जहां दहशत में हैं, वहीं शहर के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है।
हथुआ मर्डर केस से जुड़े हैं आरोपी, विधायक का भी है नाम
सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनाथ साहू ने बताया कि हथुआ में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पीड़ित जेपी यादव की तरफ से अधिवक्ता हैं। इसलिए ही उनके घर पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है, ताकि इस केस से अधिवक्ता अलग हो जाए। इस मामले में जेडीयू के विधायक पप्पू पांडेय, इनके बड़े भाई सतीश पांडेय, भतीजा जिला पार्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय और रिश्तेदार बटेश्वर पांडेय समेत चार लोग नामजद हैं। जिसमे पप्पू पांडे की गिरफ्तारी नही हुई है उन्होंने विधायक के गिरफ्तारी की भी मांग की है।