अब क्या करेंगे तेजस्वी! चचेरे भाई ने बिल्डर से की 15 लाख रंगदारी देने की मांग

PR Desk
By PR Desk

कुमार विक्रांत

पटना। एक तरफ लालू प्रसाद का परिवार राज्य के कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके ही परिवार के सदस्य पर रंगदारी मांगने के आरोप लग रहे हैं। रुपसपुर थाने में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नागेन्द्र यादव और उनके गुंडों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। आरोप है कि नागेन्द्र ने एक बिल्डर से 15 लाख रंगदारी की मांग की है। पैसे नहीं देनेे पर जान से मारने की धमकी दी है।

मामले में बताया गया कि रुपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड थाना स्थित आरिणी डेवलपर्स के संचालक मनीष कुमार सिंह ने इस बात की शिकायत की है कि खुद को लालू प्रसाद का भतीजा कहनेवाले नागेन्द्र यादव उनकी रामजयपाल नगर में चल रहे साइट पर पहुंच गए और 15 लाख की रंगदारी की मांग करने लगे। जब पैसे देने में असमर्थता जाहिर की गई तो साइट का काम बंद करा दिया गया और धमकी दी गई। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान मेरा अपहरण करने की कोशिश की गई, जिसमें किसी तरह भागकर जान बचाई।

अब सवाल यह है कि एक तरफ लालू के लाडले अपने पुराने कार्यकाल को लेकर जनता से माफी मांगते चल रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी का अपने ही परिवार के लोगों पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसे में नागेन्द्र यादव की हरकतें पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम कर रही हैं।

Share This Article