MUNGER : बिहार में पुलिस की सक्रियता के कारण आए दिन अपराधियों को उनके मनसूबों में सफलता नहीं मिल रही है। जिसका जिता जागता नमूना है मुंगेर पुलिस की सफलता। दरअसल मुंगेर में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि, जिले में भारी मात्रा में शराब की खेप आ रही है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के आदेश पर कार्रवाई करते हुए लगभग 153 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि मुंगेर के असरगंज इलाके में पिकअप वैन के जरिए विदेशी अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है। जिसकी सूचना के उपरांत जिला आसूचना इकाई की टीम को असरगंज के लिए रवाना किया गया। असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा के नेतृत्व में स्पेशल टीम और असरगंज थाना द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पिकअप वैन में छुपाई गई शराब को बरामद किया गया। इस पिकअप वैन में एक सेफ बॉक्स बनाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई छापामारी के दौरान विदेशी शराब की 204 बोतलें बरामद की गई।
पुलिस के द्वारा बरामद किए गए बोतलों में कई आंग्रेजी ब्रांडों के 750 एमएल की शराब की बोतले हैं। वहीं पुलिस को देखकर शराब तस्कर भाग निकले हैं। हलांकि असरगंज थाना को शराब की तस्करी में लिप्त शराब तस्करों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने और सभी पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।