BREAKING – लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार मे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Patna Desk

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल बिहार में देखने को मिला है। 71 डीएसपी और बिहार प्रशासनिक सेवा की तीन अफसर का ट्रांसफर किया गया है गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है बता दे इससे पहले 14 मार्च को भी 153 डीएसपी और 12 डीटीओ का तबादला किया गया था और अब चुनाव से पहले फिर से एक बड़ा फिर बदल किया गया है।

पंकज कुमार को डीएसपी दिग कार्यालय शाहाबाद बनाया गया है। वही राजेश कुमार -1 को डीएसपी मुख्यालय मुजफ्फरपुर और अनुराधा सिंह को डीएसपी ईओयू बनाया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि आईपीएस किरण कुमार गौरख जाधव राज्यपाल के परिसहायक पुलिस बनाए गए है ।

Share This Article