शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा मद्य निषेध एवं खनन विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अन्य जिलों से शराब की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्थित जांच चौकियों (विशेष रूप से मोहनिया स्थित चेक पोस्ट) पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाते हुए वाहनों का सघन जांच किए जाने जिससे शराब तस्करी पर रोकथाम किया जा सके का निर्देश उत्पाद अधीक्षक कैमूर को दिया गया। जब्त शराब का अविलंब जांच कराकर विनिष्टीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया। जब्त वाहन की नीलामी हेतु एमवीआइ से समन्वय स्थापित कर वाहन का मूल्यांकन प्राप्त कर नीलामी की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करने हेतु उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया। खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने हेतु पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर छापेमारी बढ़ाने हेतु खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं खनिज विकास पदाधिकारी को सभी कार्य विभागों में लंबित रॉयल्टी राशि की वसूली जल्द सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उत्पाद अधीक्षक, खनन निरीक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।