लोन नहीं मिला तो बैंक में हथियार लेकर घुसा साधू, कर्मी रह गए हैरान, वीडियो वायरल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। तमिलनाडु में एक कथित साधु बैंक से लोन नहीं मिलने से इतना नाराज हुआ कि राइफल लेकर बैंक की ब्रांच पहुंच गया। आरोप है कि उसने बैंक के कर्मचारियों को राइफल दिखाकर धमकाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें साधु कथित रूप से बैंककर्मियों को लूटने की धमकी देता दिख रहा।

आरोपी साधु का नाम तिरुमलाई सामी बताया गया है। उन्होंने कथित रूप से अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए सिटी यूनियन बैंक से लोन मांगा था। सामी के आवेदन पर बैंक के अधिकारियों ने कहा कि वो कोलैटरल के तौर पर प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स बैंक में जमा करें। कोलैटरल के तौर पर आवेदक को अपनी कोई मूल्यवान संपत्ति बैंक के पास रखनी होती है, ताकि अगर किसी वजह से व्यक्ति लोन न चुका पाए तो उस संपत्ति को बेचकर लोन वसूला जा सके।

वहीं तिरुमलाई के शर्त नहीं मानने पर बैंक स्टाफ ने उन्हें लोन देने से इनकार कर दिया। उनकी लोन ऐप्लिकेशन रिजेक्ट कर दी गई। आरोप है कि इसके बाद तिरुमलाई घर गए, वहां रखी राइफल उठाई और वापस बैंक पहुंच गए। वहां उन्होंने बैंक के स्टाफ को धमकाना शुरू कर दिया। तिरुमलाई पर आरोप है कि उन्होंने राइफल दिखाकर बैंक को लूटने की भी धमकी दी। तिरुमलाई ने अपनी इस हरकत का फेसबुक लाइव भी करवाया। इस बीच पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई। इससे पहले कि बैंक की ब्रांच में कोई अप्रिय घटना होती, पुलिस वहां पहुंची और आरोपी साधु को पकड़ा। उसने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article