NEWSPR DESK- भारतीय रेल ने आम आदमी की सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. पहले लंबी दूरी के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई और अब कम दूरी वाली शहरों के बीच इंटरसिटी चलाने की तैयारी कर ली है. भारतीय रेलवे ने इसका नाम ‘वंदे मेट्रो’ रखा है और शुक्रवार को पहली बार इस ट्रेन की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में आपको साफ दिख रहा है कि यह ट्रेन यात्रियों को यूरोप वाली फीलिंग कराएगी.
भारतीय रेलवे ने बताया कि दो शहरों के बीच चलने वाली इस इंटरसिटी ट्रेन की औसत स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. वंदे मेट्रो या वंदे भारत मेट्रो के नाम से चलाई जाने वाली यह ट्रेन पूरी तरह वंदे भारत से ही प्रेरित है. इसके शुरू होने से कम दूरी वाली शहरों के बीच भी आरामदेह यात्रा की जा सकेगी. इसे खासकर कम दूरी के लिहाज से डिजाइन किया गया है.