वाहन जांच के नाम हो रही वसूली, पैसे लेते एएसआई का विडियो वायरल

PR Desk
By PR Desk

राकेश सोनी

बगहा। वाहन जांच के नाम पर पुलिस द्वारा रिश्वत लेते एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस विडियो में पुलिसकर्मी गाड़ी के कागजात जांच के नाम पर दस हजार रुपए की मांग करता नजर आ रहा है। विडियो सामने आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

पैसे लेते एएसआई।

बताया जा रहा है कि विडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी एएसआई राकेश सिंह हैं। उनकी यह विडियो तब सीसीटीवी में कैद हो गई जब वह चौतरवा के जयसवाल ट्रेडर्स सीमेंट दुकान में रिश्वत ले रहे थे। दरअसल कागजात जांच के नाम पर ASI ने दस हज़ार रिश्वत की मांग की। बात दो हज़ार पर बन गई जबकि चालक के पास सिर्फ 1500 रुपये ही था शेष 500 के लिए ASI राकेश सिंह दुकानदार के काउंटर पर पहुंचकर ले लिया। पैसे के नशे में चूर इस जमादार की घुस लेते तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई और अब व्यवसायी वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगा रहा है।

बगहा के एसपी राजीव रंजन ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। सोशल मीडिया पर पुलिस के मुखिया भले ही पीठ थपथपा रहे हो मगर धरातल पर पुलिस का रोज नया करतूत सामने आ रहा है।

Share This Article