विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा बिहार शरीफ प्रखंड,शिविर लगाकर लाभार्थियों को कई तरह की योजनाओं की दी गई जानकारी।

Patna Desk

 

गरीबो को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से निकली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित विभिन्न स्थानों पर पहुंचा। इस अवसर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया गया।

लाभार्थी ज्योति देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उन्होंने कार्ड बनवाया है जिसके तहत उन्हें मुफ्त में इलाज एवं दवा मिला है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। वही लाभार्थी मनोज पासवान ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत उनके आंख का मुफ्त में ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबो के लिए काफी बढ़िया है। इस अवसर पर बीजेपी विधायक ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं की जानकारी नहीं रहने से गरीब लोग योजना से वंचित रह जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब एवं वंचित लोगों को योजना का लाभ देने के लिए घर-घर विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू किया है जिसके माध्यम से गरीबों को लाभ देने का काम किया जा रहा हैं।

Share This Article