NEWSPR डेस्क। बिहार के गया में सोना की स्मगलिंग करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 81 लाख मूल्य का रहा करीब 1.6 किलोग्राम सोना की बरामदगी की गई है। डीआरआई पटना की टीम की को इनपुट मिला था। इसके बाद डीआरआई पटना और गया आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।
गया जंक्शन पर सियालदह एक्सप्रेस में चली कार्रवाई
डीआरआई पटना की टीम को सोने की तस्करी किए जाने के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर गुरुवार को गया जंक्शन पर रेलवे पुलिस बल एवं डीआरआई पटना द्वारा संयुक्त रुप से गया जंक्शन पर छापेमारी की गई। गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सियालदह ट्रेन 12987 के कोच नंबर s3 में चिन्हित लोकेशन के आधार पर अभियान चलाया गया।
तीन संदिग्ध युवकों से की पूछताछ तो बरामद हुआ सोना
कार्रवाई के दौरान तीन संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उक्त युवकों द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर गहन जांच किया गया. जांच के दौरान तीनों युवकों के पास से 13 पीस विदेश निर्मित (सोने का बिस्किट) में रहे 1.6 किलोग्राम सोना रेलवे पुलिस ने बरामद किया। वहीं मौके से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार सोना तस्करों में विशाल कुमार, राजन कुमार सोनी एवं आशीष राज है। इन तीनों तस्करों से रेलवे पुलिस पूछताछ कर रही है।
81 लाख 60 हजार का निकला सोना
इस संबंध में रेलवे पुलिस के द्वारा सोने की कीमत का आकलन कर बताया गया कि बरामद किए गए सोने लगभग 81 लाख 60 हजार रुपया के मूल्य के हैं। गिरफ्तार युवकों को डीआरआई पटना की टीम आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है। आरपीएफ पोस्ट गया एवं डीआरआई पटना के संयुक्त अभियान में यह सफलता सोना तस्करों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि बताई जा रही। दावा किया जा रहा है कि इससे सोने की स्मगलिंग करने वाले गिरोह का भी खुलासा करने में मदद मिलेगी।
डीआरआई टीम ने गया आरपीएफ को सराहा
डीआरआई टीम ने आरपीएफ गया के छापामारी स्तर से छापामारी दल में शामिल निरीक्षक प्रभारी अजयप्रकाश, उप निरीक्षक सुभाष राम, प्रधान रवि कमल, आरक्षी शशि शेखर,आरक्षी विकास कुमार के द्वारा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु आरपीएफ टीम गया को सराहा है।
गया से मनोज की रिपोर्ट