NEWSPR DESK -कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघवा चौलहर प्लस टू उच्च विद्यालय चौलहर में नामांकित बच्चे पढ़ाई करने हेतु जब विद्यालय पहुंचे तो बीते कई दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश से विद्यालय का छत से पानी टपकता देख पठन-पाठन में काफी कठिनाई उत्पन्न होती है।
इसकी शिकायत लगातार पंचायत के मुखिया व अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा की जा रही थी।लेकिन अब-तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं होता देख अंततःशनिवार को विद्यालय में नामांकित बच्चे आजमनगर-दिल्ली दीवानगंज महानंदा बांध मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गए और कहने लगे जब-तक विद्यालय की स्थिति ठीक नहीं होगी तब तक हम लोग पढ़ते नहीं आएंगे न जाने कब छत टूट कर गिर जाए।धरना प्रदर्शन।
प्रदर्शन की सूचना पर आजमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मी बच्चों को मनाने पहुंचे।जहां विद्यालय में नामांकित परवेज आलम सहित अन्य बच्चों ने कड़े लहजे में कहा विद्यालय में समस्या वर्षों से है।जिसकी मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी उठाई गई लेकिन इस पर जिला प्रशासन से लेकर तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जी ने भी ध्यान नहीं दिया।छत से पानी टपकता है।बैठने की समस्या है।मलवा गिरता है।हादसे का डर लगा रहता है।इस विद्यालय में 1से12कक्षा तक की पढ़ाई होती है।दो कमरे का एक भवन है।इसी समस्याओं से आक्रोशित होकर धरना पर बैठे हैं।वहीं बीडीओ के सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर दोपहर धरना समाप्त हुआ।और आश्वासन दिया गया कि तत्काल क्या समाधान हो सकता है।उस पर विचार विमर्श किया जाएगा।जल समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।