विद्युत विभाग के द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर विद्युत विभाग के द्वारा स्थानीय एक होटल में एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्युत चोरी को रोकने के लिए किस तरह से कदम उठाए जाएं, वहीं घरों में निरीक्षण के दौरान आम लोगों से विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किस तरह से व्यवहार करें इसको लेकर विस्तार से सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता को को दिया गया। यह ट्रेनिंग सीएमडी संजीव हंस के द्वारा पूरे बिहार में इस तरह की ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है। जिसमें आज 6 जिलों के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। पटना से आई 6 सदस्य टीम के द्वारा ट्रेनिंग दिया जा रहा है। जिसकी अगवाई प्रकाश नाथ मिश्रा सलाहकार बीएसपीएल कर रहे हैं। वहीं लोगों से अपील की गई है कि वह समय पर अपने बिल का भुगतान करें। वही सलाहकार के द्वारा बताया गया कि बिहार में अब 24 घंटा 31 दिन बिजली मिल रही है और विभाग बिजली खरीदती है जो पैसा उपभोक्ता देते हैं उसी से बिजली की खरीद होती है इसीलिए समय पर अपना भुगतान जरूर करें।

Share This Article