केंद्र सरकार के दो दिवसीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 कार्यक्रम के दूसरे दिन की रूपरेखा में बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज भभुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना ने कार्यक्रम को विस्तार देते हुए इसमें पूरे कॉलेज के विभिन्न संकायों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 3 किलोमीटर की रन में भाग लिया। पूरे कार्यक्रम को को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत जागरूकता स्लोगन के साथ शुरू किया गया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरुआत 50 राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के साथ 3 किलोमीटर की जागरूकता रन के साथ की गयी थी। इकाई के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन रिबन काटकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा और मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र, कैमूर के जिला युवा पदाधिकारी सुशील कारौलिया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अन्नपूर्णा गुप्ता द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत छात्राओं में अमृता कुमारी, रिश्ता कुमारी, भूमिका पांडे एवं छात्रों में अतुल कुमार, विनोद कुमार, विष्णु कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेता रहें| इन विजेताओं को मुख्य अतिथि सुशील कारौलिया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान डाॅ अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डाॅ सुमित कुमार राय, डाॅ सौरभ कुमार सिंह, शोधार्थी राज अमन रहे। इसके साथ ही मुख्य स्वयंसेवक शिवम कुमार, अंकित कुमार, ओम प्रकाश, मौसम कुमार, सूरज तिवारी, प्रिंस कुमार, जूही कुमारी आदि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज को जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ,फिटनेस का डोज, एक घंटा रोज, हेल्दी बॉडी हेल्दी माइंड और अन्य फिटनेस के स्लोगनों को बोलते हुए स्वास्थ्य के प्रति फिटनेस जागरूकता अभियान चलाया गया।