पटना गांधी मैदान थाने के तीन पीएसआइ अविनाश, पंकज और राहुल ने मिलकर एक वृद्ध एएसआइ भोला शर्मा को टीओपी में बंद कर के बेरहमी से पिटायी कर दी है. तीनों ने वृद्ध को इतना पीटा कि वह पीएमसीएच में भर्ती हो गया. पिटाई के कारण वृद्ध के छाती में और सिर में इतनी अधिक चोट लगी है कि डॉक्टरों को सिटी स्कैन करना पड़ा. इस संबंध में भोला शर्मा ने बताया कि वह बार-बार बोल रहे थे कि छोड़ दीजिए सर…लेकिन तीनों ने इतना मारा कि उसके छाती में दर्द होने लगा. दर्द बढ़ता देख जब वह बेहोश होने लगा तब तीनों वहां से भाग गये. इसके बाद जैसे-तैसे एएसआइ भोला शर्मा पीएमसीएच पहुंच गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर छाती और सिर का स्कैन किया. उन्होंने अपना पुर्जा दिखाया और गांधी मैदान थाने में देने के लिए आवेदन लिखा है. उन्होंने बताया कि अविनाश पीएमसीएच आया और कहा कि अगर शिकायत की तो नौकरी से हाथ धो बैठोगे. तुम्हारी थाने तक ही पहुंच है और हम मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों तक संपर्क बनाकर रखे हैं.
लड़की का सामान खोजना पड़ा भारी…
दरअसल हुआ यूं कि एक लड़की का टेंपो पर सामान छूट गया. वह टीओपी आयी तो भोला शर्मा उसे लेकर कैमरा देखने चले गये. इस बात की जानकारी जैसे ही अविनाश को हुई वह आया और फोन कर एएसआइ भोला को बुलाया. उसने कहा कि लड़की का बैग टेंपो में छूट गया है उसी का सीसीटीवी कैमरा देख रहे हैं. जब भोला वापस टीओपी पर आये तो अविनाश पहले टीओपी में ले गया और इसके बाद गाली-गलौज शुरू कर दिया. इतना ही नहीं इसके बाद पीएसआइ राहुल और पंकज भी आ गया और तीनों ने मिलकर एएसआइ भोला की जमकर पिटायी कर दी.
यौन शोषण पीड़ित के साथ तीनों ने की थी बदसलूकी, चल रही विभागीय जांच-
इससे पहले फरवरी में एक झारखंड की यौन शोषण पीड़ित युवती के साथ इसी तीनों पीएसआइ अविनाश, राहुल और पंकज ने थाने में तीन दिन तक रोक बदसलूकी की थी. यही नहीं उसे चरित्रहीन घोषित करने, परिवार को जेल भेजने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी. एक महिला सिपाही से पिटाई भी करवायी थी. इस मामले में पीड़िता द्वारा थाने में तीनों के खिलाफ आरोप भी लगाया था, लेकिन तीनों पर केस नहीं हुआ. हालांकि इस मामले में विभागीय जांच चल रही है. जल्द ही रिपोर्ट भी आना है.
गांधी मैदान में गांजा बिकवाने का भी लगाया आरोप-
घायल एएसआइ ने बताया कि निरंजन क्विक मोबाइल की मदद से गांधी मैदान अविनाश, राहुल और पंकज गांजा की बिक्री करवाता है. इस बात का जब एक अन्य टीओपी के एक अन्य एएसआइ ने विरोध किया तो उसपर भी अविनाश ने पिस्टल तान दिया और गाली-गलौज कर टीओपी से भगा दिया. पीएसआइ अविनाश पर पूरे दिन सिविल में घूमने और बात-बात पर पिस्टल निकालने की भी शिकायत थानेदार को मिली है. अब देखने वाली बात होगी कि ऐसे दबंग पीएसआई पुलिसकर्मी पर विभाग के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।