व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन,10 बेंचों का हुआ गठन

Patna Desk

मुंगेर: व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहाँ लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बीमा, वन अधिनियम क्लेम, शमनीय फौजदारी मुकदमा, दीवानी अपील, राजस्व वाद, सर्विस मैटर, पेंशन मामले, वैवाहिक वाद, मोटरयान दुर्घटना क्लेम, विद्युत वाद, पानी बिल, श्रम वाद एवं मजदूरी से संबंधित मामलों की सुनवाई होंगी. वही जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राजेश कुमार कहा कि यह कार्यक्रम नालसा द्वारा आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में आपसी समझौते के तहत वाद का निष्पादन किया जाता है। जिसकी अपील पुन: किसी अन्य न्यायलय में नहीं की जा सकती है। इस अवसर पर मुख्य रुप से 10 बेंचों का गठन किया गया।

Share This Article