शराबबंदी कानून को मुंह चिढ़ाता SKMCH परिसर का ये वीडियो…

Sanjeev Shrivastava

MUZAFFARPUR: बिहार में सरकार की शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक वीडियो में देखा जा रहा है. दरअसल, SKMCH से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें इन दिनों एसकेएमसीएच के निजी सिक्योरिटी कंपनी गोस्वामी सिक्योरिटी सविर्सेज के सुपरवाइजर का मेडिकल कॉलेज परिसर में शराब पीते एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वही इस वीडियो के वायरल होने से ये तो पक्का यकीन हो गया है कि परिसर में शराब खरीद बिक्री का सिलसिला लगातार जारी है.

वायरल वीडियो में सिक्युरिटी इंचार्ज कंपनी का आईकार्ड लगाकर शराब पीते हुए नजर आ रहा है. ये भी देखा जा रहा है कि सिक्युरिटी इंचार्ज इसके बाद एक-दो मरीज के महिला परिजनों से भी नशे की हालत में उलझता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो की शिकायत पर एसकेएमसीएच अस्पताल प्रबंधक और अहियापुर थानाध्यक्ष ने मामले की तफ्तीश करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बता दें ये कोई पहली बार इसी घटना सामने नहीं आई है इससे पहले भी एसकेएमसीएच कैंपस के स्टूडेंट्स मेस से जुलाई माह मे अहियापुर पुलिस ने कई बोतल शराब बरामद किया था.

Share This Article