शराबबंदी वाले बिहार में पानी के बीच टापू में शराब का खेल, ऐसे हुआ खुलासा

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK -शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करों के द्वारा आए दिन नायाब तरीके से शराब की तस्करी का मामला सामने आया रहता गई. वही बिहार में शराब माफिया डाल डाल और पुलिस पात पात की रहा पर चलता दिख रही है, ताजा मामला जिला के करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव की समीप की है, जहां शराब माफिया ने पुलिस और उत्पाद विभाग से बचने के लिए तालाब को अपना ठिकाना बना रखा था, तालाब के बीच में टापू बनाकर शराब छुपा कर रखा था लेकिन उत्पाद विभाग की ड्रोन ने शराब तस्कर के मंसूबों को नाकाम कर दिया.

बताया गया की उत्पाद विभाग टीम ने तालाब में जाकर जब पास के एक झाड़ी को देखा तो हैरान रह गए, इस दौरान टीम ने लाखो की अवैध शराब की खेप बरामद किया है हालाकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर भाग निकले.

मामले की जानकारी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने दिया है. मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने नाव को भी जब्त किया, जिसमे अलग अलग ब्रांड की कीमती शराब की खेप बरामद किया गया है. वही शराब के धंधेबाज को चिहिंत किया जा रहा है.

 

Share This Article