NEWS PR DESK- पटना एसएसपी अवकाश कुमार आज अचानक कोतवाली थाना पहुंच गए उनके पहुंचते ही यहां पर पदस्थापित पुलिस अधिकारियों में हड़कंपर मच गया।
मौके पर पहुंचे एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि थाने की कार्यशैली को देखने आए थे, वहीं उन्होंने होली पर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने मामले मेंकहा कि सभी थानो को निर्देश दिया गया है। जिस तरह से होली में पहले शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जाती थी उनको चिन्हित करके स्थानीय थाना के अधिकारियों को उसे पर शिकंजा करने का आदेश दिया गया है।
वहीं पटना यूनिवर्सिटी में हुए बमबाजी की घटना पर उन्होंने कहा कि जांच किया जा रहा है। बम चलाने वाले छात्र का भी पहचान कर लिया गया है जल्द कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अवैध रूप से रह रहे हॉस्टल में छात्रों को हॉस्टल खाली करवाने के सवाल पर कहा कि पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन को कहा गया है कि आप इसके लिए जिस तरह की प्रशासनिक सहायता चाहते हैं वह करने को तैयार है। अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों को हटाने की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।