NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एक बार फिर सुशासन की सरकार का पोल खोलने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें जिले के शराब माफिया व पुलिस गठजोड़ से शराब का अवैध कारोबार फलफूल रहा है। वीडियो में चौकीदार शराब की भट्टी पर आराम से बैठकर शराब कारोबारियों से पैसे वसूल रहे और कम पैसे देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे।
जानकारी के मुताबिक वीडियो शहर के बंजरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां चिकरहिया गाँव के चौकीदार नथुनी राय शराब के भट्ठी पर बैठकर शराब कारोबारियों से पैसे के लिए मुहाथुथि कर रहा है और उनसे पैसे वसूल रहा है। शराब कारोबारियों व पुलिस में कैसा रिश्ता चल रहा है और वायरल वीडियो इसकी पुष्टि कर रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शराब कारोबारी शराब भट्ठी पर पैसों का लेन देनकर रहे। चौकीदार नथुनी राय उनसे पैसे ले रहा है, जिसका वीडियो उन्ही में से किसी कारोबारी ने बना लिया व इसे वायरल कर दिया जो अब जिले में खूब ट्रोल हो रहा है ।
वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद मोतिहारी एस पी डॉ कुमार आशीष ने इसे गंभीरता से लिया है। इसे देखने के तुरंत बाद इसकी जांच के लिए मुफ्फसिल इंस्पेक्टर को आदेश दिया है और इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि वीडियो बंजरिया थाना क्षेत्र से वायरल हुआ है। जिसे मोतिहारि एसपी सर ने संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच के लिए मुफ्फसिल इंस्पेक्टर को आदेशित किया है। जांच रिपोर्ट आते ही उसमें निहित तथ्यो को मिल जाने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहदय इसपर कारवाही करेंगे।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट