NEWSPR DESK- डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर सीधी भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बता दे की ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य में स्थित तमाम डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों के लिए कुल 385 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया इस बृहस्पतिवार, 30 मई को समाप्त होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
ओडिशा सरकारी डिग्री कॉलेजों में एंथ्रोपोलॉजी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इकनॉमिक्स, एजुकेशन, इंग्लिश, ज्योग्राफी, जियोलॉजी, हिंदी, हिस्ट्री, होम साइंस, लॉजिक एण्ड फिलॉस्फी, उड़िया, फिजिक्स, पॉलीटिकल साइंस, साइक्लॉजी, सैंतली और सोशियोलॉजी विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती (OPSC Assisatant Professor Recruitment 2024) के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को OPSC की आधिकारिक वेबसाइट, opsc.gov.in पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।