शाहनवाज हुसैन पहुंचे भागलपुर, कहा- महागठबंधन में है महाफुट, जदयू और राजद की जोड़ी है बेमेल।

Patna Desk

 

भागलपुर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया वहीं प्रेस वार्ता के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा भागलपुर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है यहां से राजधानी का ठहराव शुरू होने वाला है और कई अच्छी ट्रेन है यहां से शुरू हो रही है जिसके टिकट बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है वही सांसद अजय मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सौगात भागलपुर शहर वासियों को नरेंद्र मोदी ने दिया है ना कि सांसद अजय मंडल ने वही रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को ऐसा विवादित बयान नहीं देना चाहिए यह कहीं से सही नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के झंझारपुर में अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश पर सॉफ्ट दिखे उन्होंने हर रैली की तरह नीतीश कुमार पर कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी जिसपर बिहार का सियासी पारा हाई है अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल होंगे। इस पर भागलपुर पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन में महाफुट है। जदयू और राजद की जोड़ी बेमेल जोड़ी है। जदयू और भाजपा का फिर से कोई जुड़ाव होने वाला नही है।

Share This Article