बिहार : चारा घोटाला से भी बड़ा घोटाले का दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर किया जा रहा है,कहा जा रहा है कि चारा घोटाला पशुपालन विभाग से जुड़ा हुआ था, लेकिन यह नया घोटाला के.के पाठक वाले शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है।
जानकारों का कहना है कि अगर जांच हुई तो शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। दरअसल, मामला स्कूलों में बच्चों के बीच वितरण हो रहे किट से जुड़ा हुआ है। इस किट में बैग, पेंसिल, औजार बॉक्स समेत अन्य सामग्री है जिस किट कि क़ीमत 200 से 250 के बीच कि है लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि इस किट को खरीदने के नाम पर किट 1000-1200 रुपए सरकार से लिए जा रहे है।हालांकि न्यूज़पीआर इस खबर कि पुस्टि नहीं करता है साथ ही न्यूज़पीआर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे कि पुस्टि भी नहीं करता है।