शुभकामना हार्ट अस्पताल पर मरीज के साथ लापरवाही का लगा आरोप: पीड़ित ने कहा – इलाज के क्रम अस्पताल कर्मी ने हाथ तोड़ा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- गया शहर के आशा सिंह मोड़ स्थित शुभकामनाएं हार्ट अस्पताल पर 70 वर्षीय महिला मरीज के इलाज में लापरवाही का बड़ा आरोप लगा है। पीड़ित के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन के कर्मी द्वारा इलाज क्रम में हाथ फ्रेक्चर किया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर उन्होने रामपुर थाने में आवेदन भी दिया है।

 

इस संबध में शास्त्री नगर के रहने वाले पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि बीते 17 अप्रैल को मैं अपनी नानी लाल मुनी देवी हार्ड अटैक की शिकायत पर शुभकामना हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पहले अस्पतालकर्मी के द्वारा बताया गया कि इनका ऑपरेशन होगा, दिए गए समय पर पहले वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे, जिसके कारण उनका हार्ट का ऑपरेशन भी नहीं हो सका।

 

वहीं, इस दौरान वहां पर मौजूद अस्पताल कर्मी ने उनका हाथ तोड़ दिया, उस वक्त भी अस्पताल कर्मी से हमने शिकायत किया, कि इनका हाथ क्यों फूला हुआ है, तो बताया कि सुई के कारण हुआ है। इसके बाद एम्स में हार्ट का डॉक्टर दीनानाथ से इलाज कराया गया, ऑपरेशन के बाद हमने हड्डी रोग विशेषज्ञ नवनीत निश्चल के यहां अपनी नानी का हाथ को दिखाने गया, तो वहां फ्रैक्चर हाथ में पाया गया, जहां प्लास्टर हुआ। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन के पास इसकी शिकायत की तो किसी ने ठोस जवाब नहीं दिया।

 

जिसके बाद हमने मामले को लेकर रामपुर थाने में आवेदन दिया है। हम चाहते है कि ऐसे अस्पताल पर कारवाई हो। वहीं, इधर इस संबंध में शुभकामना हार्ट अस्पताल के डॉ. ऋचा भारद्वाज से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताई की पूरी तरह मामला झूठा है और बेबुनियाद है। क्योंकि मामला 12 दिन पहले का है। हमें नहीं मालूम हैं, ये इलाज कई जगह कराएं हैं।

 

थानाध्यक्ष क्या बोले वही इस संबंध में रामपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article