News PR Live
आवाज जनता की

गजब:- एक्स गर्लफ्रैंड को पत्नी बता किया श्रद्ध विडियो अपलोड कर कटिहार पुलिस को दिया चुनौती

- Sponsored -

- Sponsored -

 

NEWSPR DESK- PATNA- प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़िया में पदस्थापित शिक्षा सेवक कुमारी यशोदा उम्र लगभग 30 वर्ष पति परमेश्वर राय साकिन लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 07 को विद्यालय जाने के क्रम में पूर्व से घात लगाए बैठे उक्त गांव के हलचल राय उम्र 24 वर्ष पिता किशन राय के द्वारा चाकू गोदकर एवम पेट्रोल डाल कर आग लगा कर निर्मम हत्या कर दिया था ।

 

बीच गांव में ही स्कूल से कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया था । बतादे की घटना के पहले हत्यारा अभियुक्त के पिता किशन राय ने प्राणपुर थाना को लिखित आवेदन दिया था ।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

थाना को दिए गए आवेदन में अभियुक्त के पिता ने कहा है कि मेरा बेटा हलचल राय किसी भी समय शिक्षिका का हत्या कर देगा । इसके पूर्व भी मेरा बेटा मृतिका के पति पर जान लेवा हमला कर चुका है । आवेदन में उन्होंने यह भी कहा कि आज से मेरा बेटा से कोई संबंध नही है ।

 

ज्ञात हो कि आवेदन से साफ जाहिर होता है कि अभियुक्त के पिता को घटना से पूर्व ही इसकी भनक लग गयी थी ।
इस संबंध में प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अपना बचने के लिए उसके पिता के द्वरा आवेदन दिया गया था ।

घटना के दूसरे दिन हत्यारा अभियुक्त हलचल राय ने किसी अंजान जगहों पर जाकर पंडित जी को बुलाकर मृतिका का पिंड दान भी कर दिया । हत्यारा का हिम्मत की दाद की इसकी वीडियो भी बनाकर वाइरल कर दिया । इस संबंध में भी प्राणपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्यारा व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है । इसकी वीडियो भी पुलिस को मिला है । पुलिस संज्ञान में लिया है । उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी टीम गठित हुई है । बहुत जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी।

 

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट…

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.