श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर विभिन्न स्थलों का प्रशासन ने किया निरीक्षण : बाबा गरीबनाथ पर लाखो श्रद्धालु करते है जलाभिषेक

Patna Desk

 

सावन का पवन महीना महज कुछ दिनों बाद ही शुरू हो जाएगा, ऐसे में श्रावणी मेला की तैयारी भी जोड़ो से की जा रही है, वही बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारी मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है, इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी, एसडीओ पूर्वी, एसएसपी, डीडीसी सहित कई अधिकारी शहर के विभिन्न स्थलों का जायेजा लिया और निरीक्षण किया. साथ ही बाबा गरीबनाथ मंदिर में भी तैयारियों का जायेजा लिया ताकि श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में कोई समस्या न हो.

आपको बता दें की हर साल श्रावणी मेला में लाखो शिव भक्त पहलेजा घाट से जल बोझी कर बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करते है, ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजामात होती है, साथ ही कई स्थानों पर प्रशासन के द्वारा निशुल्क शिविर लगाया जाता है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या का सामान नही करना पड़ा.

Share This Article