श्रावणी मेले को लेकर पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज थाने में देर रात तक की बैठक।

Patna Desk

 

4 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत हो रही है. मलमास के कारण इस बार 2 महीने तक श्रावणी मेला चलेगा. ऐसे में अन्य साल के मुकाबले इस साल ज्यादा श्रद्धालुओं के सुल्तानगंज पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कर भागलपुर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने सुल्तानगंज थाने में अधिकारियों के साथ बैठक की. आनंद कुमार ने बताया कि श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की रहेगी. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जाएगी.

Share This Article