भागलपुर सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान भागलपुर की स्थिति काफी बिगड़ गई है, दो पक्षों में पथराव होने के चलते माहौल संवेदनशील हो गया है, ताजा मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तबलपुर का है जहाँ दो पक्षों में मारपीट और पथराव होने से माहौल काफी बिगड़ गया।सरस्वती प्रतिमा को विसर्जन के लिए तबलपुर से गंगटा नदी लाया जा रहा था इसी दौरान सरस्वती मां के प्रतिमा पर किसी ने पत्थर फेंक दिया तभी विवाद शुरू हो गया और धीरे-धीरे दो पक्षों में जमकर पत्थर बाजी शुरू हो गई इस झड़प में करीब 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है साथ ही कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है। इस झड़प में कई राउंड गोली फायरिंग की भी बात सामने आई है हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन नहीं कर रही है। पुलिस बल इसकी जांच में जुट गई है आसपास किसी सिटी भी फुटेज भी खंगालने का काम प्रारंभ हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही सिटी एसपी राज , सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एसडीएम धनंजय कुमार के अलावा छह थानों की पुलिस व भारी संख्या में दंगा नियंत्रण बल, सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं, देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गई हालांकि स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है लेकिन अभी भी माहौल संवेदनशील व तनाव पूर्ण है।