आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही लोगों के होश फाख्ता हो जातें है ऐसे में हम एक ऐसे शख्स से आपको मिलाने जा रहे हैं जो सांपों का दीवाना है या यू कहें वह सांपों से खेलता है। जी हम बात कर रहे हैं स्नैक स्नैचरअमरनाथ गुप्ता की जिन्होंने अब तक 5000 से ज्यादा जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया है जिसमें देश में सबसे ज्यादा खतरनाक प्रजाति के माने जाने वाला गेहूमन, करैत ,रसल वाईपर शामिल है । तो जानिए क्या है स्नैक मैन की दिलचस्प कहानी ।
दअरसल अमरनाथ गुप्ता को साँप पकड़ने की कला यूट्यूब से सीखने को मिली है वह बताते है कि उनके गावँ में साँप पकड़ने के बाद मार दिया जाता था उसी समय से उन्होंने प्रण लिया कि वह इनके लिए कुछ करेंगे जिसके बाद वह जहरीले साँप का रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ देते है।
अमरनाथ बताते है कि अब तक उन्होंने एक से बढ़कर एक जहरीले एवं खतरनाक सांप रेस्क्यू किया है यहाँ तक कि देश का सबसे खतरनाक साँप करैत रसल वाईपर ,गेहूमन जैसे पाँच हजार से ज्यादा साँप का रेस्क्यू कर चुके है तथा यह तीन सालों से यह सिलसिला जारी है।यहाँ तक कि वन विभाग के लोग भी जब सांप ,हिरण , लंगूर, मगरमच्छ को पकड़ने के अभियान चलाते है तो अमर नाथ गुप्ता को जरूर अपने ड्राइव में शामिल करते हैं ।
सांपों को बेहद करीब से जानने वाले अमरनाथ गुप्ता साँप के बारे चौकाने वाला खुलासा करते है वह दावा करते है कि साँप दूध नही पीते। दूध पीने के बाद साँप को बुखार व निमोनिया तक हो जाता है फिर कुछ घन्टो के बाद उसकी मृत्यु हो जाती है।
वह बताते है कि साँप के काटने के बाद झाड़ फूंक कभी न कराए प्राथमिक उपचार के तहत सबसे पहले जिस जगह सांप ने काटा उसके थोड़ा ऊपर किसी कपडे से लपेट कर उस जगह को बांध दें ताकि जहर आगे न फैले फिर मरीज को सीधे अस्पताल ले जाए और इलाज कराए।उन्होंने बताया कि अगर घर से अस्पताल की ज्यादा दूरी है तो पूजा करने वाला कपूर की एक पोटली बना कर मरीज के नाक के पास रखे और सास लेने के लिए कहें और डरने से मना कीजिये क्योंकि साँप के काटने से किसी की मौत नही होती बल्कि डर से मौत होती है।