भागलपुर,आज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मायागंज के मेडिसिन विभाग में 17 मई को आयोजित होने वाली वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे को लेकर एक प्रेसवार्ता रखी गई , यह कार्यक्रम आइएमए भागलपुर और एपीआई भागलपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है, वही प्रेस वार्ता में चिकित्सकों ने बताया कि इस बीमारी से बचाओ व सावधानी के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए 17 मई को प्रभात फेरी निकाली जाएगी वहीं चिकित्सकों ने ऐसे प्रेसवार्ता में बताया कि हाइपरटेंशन पहले 50 वर्ष से ज्यादा होने वाले लोगों को हुआ करते थे लेकिन अब युवाओं में भी इस केस को देखा जा रहा है आज के युवाओं में 27 से 30 प्रतिशत लोगों को यह रोग अपने चंगुल में ले लिया है, जिसका मुख्य कारण है स्ट्रेस ,स्मोकिंग, लाइफ़स्टाइल सही नहीं होना, फिजिकल एक्टिविटी ना होना मोबाइल का उपयोग ज्यादा ना करना आदि, वही प्रेसवार्ता में चिकित्सकों ने यह भी बताया कि अगर 140 बटा 90 से कम या ज्यादा अगर आपका हाइपरटेंशन है तो आप समझे आप इस रोग से ग्रस्त होते चले जा रहे हैं यह एक साइलेंट किलर की तरह है जिसका पता तो नहीं चलता अचानक हार्ट अटैक आता है जिससे रोगियों की मौत हो जाती हैं।प्रेसवार्ता के दौरान डॉक्टर मणि भूषण डॉक्टर राजकमल चौधरी डॉक्टर ए के पांडे डॉक्टर भरत भूषण डॉक्टर हेमशंकर शर्मा डॉक्टर मनोज डॉक्टर शांतनु घोष डॉक्टर आरपी जैस्वाल मौजूद थे।