सावन के तीसरे सोमवारी को अजगैविनाथ मंदिर के शिवालय में हजारों शिव भक्तों ने किया जलाअभीषेक

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK- भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवारी को मल मास होने पर बिहार, झारखंड, बंगाल, यूपी, नेपाल के हजारों कांवरिया ‌अजगैविनाथ के उतर वाहनी गंगा में स्नान कर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए स्थानीय पुरोहित से संकल्प कराते हुए अजगैविनाथ धाम से पैदल व वाहन से गंगा जल लेकर बोल बम, हर हर महादेव के नारों के साथ देवघर बैधनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढाने निकल पड़े हैं।

 

शिव भक्त कांवरिया ने बताया मल मास सावन है और तीसरी सोमवारी होने पर आज का दिन शुभ मानते हुए बाबा भोलेनाथ को जल चढाने निकल पड़े है बाबा भोलेनाथ हब सबों की सारी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं साथ ही अजगैविनाथ मंदिर के शिवालयों व आसपास के शिवालय मंदिरों में भी सुबह से बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिए शिव भक्तों की भीड देखी गई।

 

शिव भक्त अपनी अपनी मनोकामना लिए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में गंगा जल चढाते हुए भन्ने मांगते हुए देखे गए| इसको लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गंगा घाट में एसडीआरएफ, बेरिकेटिंग के साथ साथ सभी विभाग के द्वारा गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक सावन माह तक समुचित व्यवस्था की गई है

 

थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, सीओ अमित राज, विडिओ मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार सहित तमाम स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक मोनिटरिंग की जा रही है।

Share This Article