NEWSPR DESK-सावन के शुरू होते हीं मुंगेर कच्ची कांवड़िया पथ पर कांवरिया का बाबाधाम जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। और ऐसे में बाबा के अनोखे भक्त भी अनोखे अनोखे कांवड़ ले बाबा धाम जाते दिख रहे है। ऐसा ही एक कांवड़ देखने को मिला जो कलकत्ता के हुगली से आए एक जत्था के द्वारा लेके जया जा रहा था।
कांवड़ जिसे चार आदमी एक साथ ले जा रहे थे और उस कांवड़ पे विराजमान थे स्वयं भोले बाबा और भक्तों ने उन्हें चश्मा भी पहना रखा था । कांवड़ का कुल वजन एक क्विंटल था । जो मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर आकर्षण का एक केंद्र बना हुआ था । हर कोई का ध्यान कांवड़ ने अपने और आकर्षित किया हुआ था ।