सिपाही भर्ती द्वितीय चरण की परीक्षा सम्पन्न, 4646 में से 3004 परीक्षार्थियों ने दिया परीक्षा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कैमूर, केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का दुसरा चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।जिले में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर कुल 4646 परीक्षार्थियों में 3004 ने परीक्षा दिया,1642 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन सुबह से ही काफी सतर्क रहा। पुलिस की नजर न केवल परीक्षा केंद्रों पर रही बल्कि स्थानीय लॉज,होटल, विवाह भवन सहित कोचिंग संस्थानों और फोटो स्टेट के दुकानों तक सतर्कता रही। जिला नियंत्रण कक्ष से हर एक परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष तथा केंद्र अधीक्षक कक्ष की सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी। परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं थी। प्रशासन और पुलिस की सतर्कता का यह आलम था कि परीक्षा केंद्र के दूर-दूर तक असामाजिक व्यक्ति नहीं दिखे। जिला पदाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक स्वयं भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

वहीं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न उड़नदस्ता दल के दण्डाधिकारी व पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। परीक्षार्थियों को पेयजल की व्यवस्था उनके आवंटित स्थान पर ही की गई थी तथा परीक्षा केंद्रों पर जनरेटर भी परीक्षा के दौरान निर्बाध गति से चलता रहा।

Share This Article